तहसील कार्यलय बुरहानपुर में गुरुजी संघ की बैठक का आयोजन किया गया
बुरहानपुर//तहसील कार्यलय बुरहानपुर में गुरुजी संघ की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संघ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र साठे द्वारा ये बताया गया कि हमारे गुरुजी साथी जो 1997 से निरंतर कार्य कर रहे है ऊनको आज दिनांक तक नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दी जाय जीसके लिए आगामी 1 जुन से भोपाल में जो कार्यक्रम होनेवाला है ऊसमे जिले से सभी गुरुजी साथी जायेंगे और तन मन धन से साथ देंगे मिटिंग में प्रविण साठे प्रमोद शिंदे मनोहर महाजन विजय जयकर तारिक हुसैन मो वहीद अकरम पठान जितेन्द्र शर्मा मनोज चोधरी रवि निंबालकर संतोष राठौर छगन लाल तायडे महारू तडवी आदि ऊपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं