A description of my image rashtriya news कर्मचारी लामबंद प्रमोशन पेंशन के लिए बनाया दबाव - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

कर्मचारी लामबंद प्रमोशन पेंशन के लिए बनाया दबाव


चुनावी साल में कर्मचारी अधिकारी लामबंद हो रहे हैं पुरानी पेंशन पदोन्नति एरियर की मांग कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल कांग्रेश कर्मचारी अधिकारियों से वादा कर रही हैं सत्ता में आते ही पुरानी पेंशनi लागू करेंगे कर्मचारियों की सारी समस्याओं को दूर करेंगे पुरानी पेंशन का पूरा वादा कमलनाथ कर चुके हैं बाकायदा वीडियो संदेश के मार्फत कह रहे हैं सरकार में आते ही पुरानी पेंशन का वादा पूरा होगा उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष जिला संयुक्त मोर्चा के संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी आपके सेवाकाल के नव वर्ष का कार्यकाल समाप्त हो चुका है आपसे निवेदन है 2004 से बंद पुरानी पेंशन वरिष्ठता के साथ लागू कीजिए का 7 राज्यों में पुरानी पेंशन लागू हो चुकी हैं जिसमें  राजस्थान हिमाचल छत्तीसगढ़ पंजाब पश्चिम बंगाल झारखंड मध्यप्रदेश में भी पुरानी पेंशन लागू करना चाहिए! जिला संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह  गहलोत ने 5 महीने से महंगाई भत्ता आदेश ना होने से कर्मचारियों में दहशत का माहौल है अपाक्स के राजेश सावकारे ने बताया प्रत्येक कर्मचारी का ₹620 से ₹5640 महीने का नुकसान हो रहा है कर्मचारी नेता राजेश साल्वे अशफाक खान शहजाद अली अनिल बाविस्कर जितेंद्र शर्मा ठाकुर अरविंद सिंह ठाकुर हेमंत सिंह बैस विजेश राठौर ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने 5 महीने में 600 करोड़ रुपए बचा लिया 12 लाख कर्मचारी महंगाई भत्ता व महंगाई रात से वंचित है केंद्र सरकार जनवरी से दे चुकी है शिक्षक कांग्रेश के शांताराम निंबोरकर धर्मेंद्र चौक से मंडी कर्मचारी महासंघ के सदानंद कापसे शेख महमूद अपाक्स के राजकुमार मंडलोई नितिन चौधरी ने कहा कि सरकार जितनी देर से महंगाई भत्ता देती है कर्मचारियों का उतना ही नुकसान होता है मध्य प्रदेश सरकार कर्मचारी हित में फैसला लेने का कष्ट करें

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.