A description of my image rashtriya news रेलमंत्री श्रीअश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड चेयरमेन अनिल लाहोटी से सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने की मुलाकात। ➖खंडवा -सनावद के बीच यात्री ट्रेन चलाने की मांग सहित अनेक विषय उठाए। ➖खंडवा - बुरहानपुर में और ट्रेनों के स्टॉपेज देने के लिए सूची सौंपी। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

रेलमंत्री श्रीअश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड चेयरमेन अनिल लाहोटी से सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने की मुलाकात। ➖खंडवा -सनावद के बीच यात्री ट्रेन चलाने की मांग सहित अनेक विषय उठाए। ➖खंडवा - बुरहानपुर में और ट्रेनों के स्टॉपेज देने के लिए सूची सौंपी।


बुरहानपुर । खंडवा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने बुधवार को रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और सीईओ (चेयरमेन ) रेलवे बोर्ड अनिल कुमार लाहोटी से मुलाकात कर खंडवा- बुरहानपुर में ट्रेनों के स्टॉपेज देने,खंडवा-सनावद के बीच यात्री ट्रेनें जल्द शुरू करने सहित अनेक रेल विषयों पर विस्तृत चर्चा की। सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने खंडवा- सनावद के बीच सीआरएस अनुमति के 3 महीने बीत जाने के बाद भी  ट्रेन की सुविधा नहीं देने से क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया। इस पर रेल मंत्री श्रीअश्विनी वैष्णव ने सांसद श्री पाटील को ट्रेन जल्द चलाने पर आश्वस्त किया। 

  

 *यह भी रखी मांग* 


इसी के साथ रेल मंत्री श्री वैष्णव के समक्ष सांसद श्री पाटील ने खंडवा यार्ड में वाशिंग पिट लाइन का निर्माण करने,खंडवा सनावद ट्रैक को भुसावल,इटारसी ट्रैक में शीघ्रता से कनेक्ट करने ,खंडवा स्टेशन का री डेवलपमेंट का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने सहित खंडवा स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12171/72 हरिद्वार- एलटीटी,ट्रेन संख्या 22455/56 कालका -शिर्डी साईं नगर ,ट्रेन संख्या 12141/42 एलटीटी,-राजेंद्र नगर प्रतिदिन,ट्रेन संख्या 22685/86 चंडीगढ़-पुणे, का स्टॉपेज जारी करने की मांग की है। वही ट्रेन संख्या 22111/12  नागपुर- भुसावल को बिलासपुर तक विस्तार देकर पुनः शुरू करने की मांग रखी। 


 *बुरहानपुर स्टेशन पर इन ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर सौंपा पत्र* 


इसी के साथ बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12719/20 जयपुर- हैदराबाद,ट्रेन संख्या 12485/86 श्रीगंगानगर- नांदेड़ ट्रेन संख्या 12779/80 निज्जामुदीन- वास्को डी गामा गोवा एक्सप्रेस का स्टॉपेज देने की मांग कर  पत्र सौंपा। रेलमंत्री ने उपरोक्त विषयों पर  कार्यवाही का आश्वाशन दिया।  इसी के साथ रेल भवन में  सीईओ (चेयरमेन) रेलवे बोर्ड अनिल कुमार लाहोटी से उनके चेंबर में  सांसद श्री पाटील ने चर्चा की चेयरमेन लाहोटी ने चर्चा के दौरान वेस्टर्न रेलवे के जीएम अशोक कुमार मिश्र को फोन लगाकर खंडवा- सनावद के बीच ट्रेन चलाने के सम्बंध में जानकारी ली इसके साथ डीआरएम भुसावल को भी फोन लगा कर खंडवा के तीन पुलिया ओवर ब्रिज निर्माण में अनुमतियां शीघ्र देने के निर्देश दिए।  खंडवा सनावद यात्री ट्रेन चलाने के संबंध में भी फोन पर बात कर डीआरएम भुसावल को दिशा निर्देश दिए। इस मुलाकात के दौरान पूर्व सदस्य रेल समिति मनोज सोनी,ब्रजेश दंडोतिया,सार्थक दुबे मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.