डकैती की योजना के मुख्य सरगना गिरफ्तार
बुरहानपुर जिले के चौकी नावरा अंतर्गत डकैती की योजना के मुख्य सरगना और नीमसेठी की जंगल कटाई में शामिल अतिक्रमणकारी नवाड़ी पटेल को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है
जिसका ख़ुलासा प्रेसवार्ता में किया गया ।
: बुरहानपुर जिले के नवरा वन चौकी अंतर्गत 31 मार्च को पेट्रोल पंप और बैंक पर डकैती की योजना बनाते हुए 2 साथी गिरफ्तार किए गए थे किंतु सरगना पटेल फरार था हालांकि अभी भी 2 साथी फ्रारहै , जिसके चलते आज उसे गिरफ्तार किया गया कहा जा रहा है कि यह उतांबी का रहने वाला है और निवाड़ी के जंगलों में अतिक्रमणकारियों को ले जाकर भारी मात्रा में अतिक्रमण भी करता था और साथ ही नावरा के पेट्रोल पंप और बैंक में अपने साथियों के साथ डकैती की योजना बना रहा था किंतु मुखबिर की सूचना पर इसी के 2 साथियों को तो गिरफ्तार किया गया था किंतु यह फरार हो गया था जिसके चलते आज मगनसिंह पटेल नवाडी पटेल को गिरफ्तार किया गया है ।अभी भी उसके 2 साथी फरार है ।
बाईट: राहुल सिंह लोढा sp
कोई टिप्पणी नहीं