राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बाल संरक्षण के संदर्भ में बच्चों के देखरेख एवं उनका मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 6 से 18 वर्ष के बच्चों का मानसिक परीक्षण एवं उपचार जागृति कला केंद्र के अंतर्गत संचालित जिला बुरहानपुर के सहारा बालग्रह बोरगांव खुर्द में किया गया |
बुरहानपुर//राजू सिंह राठौड़//राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बाल संरक्षण के संदर्भ में बच्चों के देखरेख एवं उनका मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 6 से 18 वर्ष के बच्चों का मानसिक परीक्षण एवं उपचार जागृति कला केंद्र के अंतर्गत संचालित जिला बुरहानपुर के सहारा बालग्रह बोरगांव खुर्द में किया गया |
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालकों का मानसिक परीक्षण एवं उपचार करना तथा बच्चों में गर्मी में धूप से बचाव एवं होने वाली बीमारियों से सुरक्षा एवं निदान के बारे में बताया गया इसके साथ साथ परीक्षा के बाद होने वाले परीक्षा परिणामों के भय को दूर करना एवं नवीन सत्र शाला प्रवेश एवं शिक्षा के संदर्भ में जानकारी दी गई |
इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान जिला चिकित्सालय बुरहानपुर मन कक्ष विभाग के डॉक्टर देवेंद्र झडानिया मन कक्ष प्रभारी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड सपोर्ट नर्सिंग ऑफिसर कुमारी प्रमिला जाधव एवं सपोर्टिंग स्टाफ प्रदीप एवं सहारा बाल गृह के अधीक्षक श्री सुरेश देवड़े जी फादर हाउस प्रकाश मराठे एवं संस्था के सभी कर्मचारी तथा बाल गृह में निवासरत बालक उपस्थित रहे |
कोई टिप्पणी नहीं