rashtriya news शेरा की दहाड़,विधायक शेरा भैया ने दिखाए अपने तेवर और जंगल में किया भ्रमण, बोले - हम शेर है इसलिए जंगल में है बताओं वनमंत्री किस बिल में है - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

शेरा की दहाड़,विधायक शेरा भैया ने दिखाए अपने तेवर और जंगल में किया भ्रमण, बोले - हम शेर है इसलिए जंगल में है बताओं वनमंत्री किस बिल में है


विधायक शेरा भैया ने दिखाए अपने तेवर और जंगल में किया भ्रमण, बोले - हम शेर है इसलिए जंगल में है बताओं वनमंत्री किस बिल में है


नेपानगर में सैकड़ों हेक्टेयर का जंगल अतिक्रमणकारी साफ कर चुके हैं, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई सख्त कदम नहीं उठाए गए लेकिन विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया ने अपने नाम की तरह अपने तेवर दिखाते हुए जंगल में भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने साईंखेड़ा, डाबिया खेड़ा, घाघरला गाँव का दौरा कर ग्रामीणजनों से चर्चा की. विधायक शेरा भैया द्वारा ड्रोन से जंगल में हो रही आज अतिक्रमण के लिए कटाई को भी देखा जिसके बाद उन्होंने अतिक्रमणकारियों से बात करने को कहा लेकिन वन अधिकारी, SDO और पुलिस की टीम ने जाने से रोक दिया क्योकि मात्र 02 किलोमीटर दूर ही अतिक्रमणकारी हत्यार के साथ मोजूद थे. शेरा भैया लगातार अपनी जिद्द पर अड़े रहे लेकिन प्रशासन नहीं माना. 


शेरा भैया का कहना है कि एक बार अतिक्रमणकारियों से बात करना जरुरी है और इस समस्या का समाधान करना है, शेरा भैया ने वन मंत्री विजय शाह पर भी हमला करते हुए कहा कि किस बिल में छुपकर बैठे है वन मंत्री ? हम शेर है इसलिए भय के दौर में भी जंगल में घूम रहे है अगर विजय शाह में हिम्मत है तो आए साथ बैठकर बात करते है, आज बिल में हम नहीं बिल में खुद वनमंत्री घुसकर बैठे है.


बता दें कि विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया ने जंगल अतिक्रमण का यह मुद्दा विधानसभा में उठाया है लेकिन सरकार इसका जवाब देने को तैयार नहीं है जिसके बाद शेरा भैया ने इस मुद्दों को सड़क से सदन तक लड़ने का फैसला किया हैं, शेरा भैया ने कहा कि अगर जंगल की यह कटाई नहीं रुकती है तो हम सरकार के खिलाफ ग्रामवासियों के साथ बड़ा आंदोलन करेंगे. इस दौरान विधायक शेरा भैया के साथ विधायक प्रतिनिधि निर्मित शाह, महेंद्र चौकसे और वन अधिकारी, SDO, पुलिस टीम और पत्रकारगण सहित ग्रामीणजन भी दौरे के साथ थे.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.