rashtriya news सेवा सदन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नंदकुमार सिंह चौहान जिला क्षय उन्मूलन केंद्र बुरहानपुर के डॉ आशुतोष जोशी (जिला क्षय अधिकारी) के मार्गदर्शन में विश्व टीबी दिवस के अवसर पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

सेवा सदन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नंदकुमार सिंह चौहान जिला क्षय उन्मूलन केंद्र बुरहानपुर के डॉ आशुतोष जोशी (जिला क्षय अधिकारी) के मार्गदर्शन में विश्व टीबी दिवस के अवसर पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन


बुरहानपुर//सेवा सदन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नंदकुमार सिंह चौहान जिला क्षय उन्मूलन केंद्र बुरहानपुर  के डॉ आशुतोष जोशी (जिला क्षय अधिकारी) के मार्गदर्शन में विश्व टीबी दिवस के अवसर पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सेवा सदन महाविद्यालय में किया गया जिसमे जिला क्षय उन्मूलन केंद्र से श्री दर्शन पथोरिया , राजू राठौड़ ,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल  कापड़िया, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम प्रभारी डॉ राजेश काले एवं प्रो रुपाली पालीवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न किया गया इस अवसर पर श्री दर्शन      पथोरिया जी ने टीबी के लक्षणों ,  प्रकार तथा उसकी रोकथाम के संबंध में विस्तृत जानकारी से बच्चों को अवगत कराया तथा अपने वक्तव्य में  शासकीय अस्पताल से पूर्ण रूप से टीबी का इलाज किया जाता है साथ ही इलाज के समय ₹500 पोषण  के लिए राशि भी प्रदान की जाती है प्राचार्य महोदय एवं डॉ राजेश काले के द्वारा बच्चों के बीच यह संदेश दिया गया कि हमारा शहर बुरहानपुर  टीबी मुक्त होना चाहिए इसके लिए सभी का प्रयास ज्यादा से ज्यादा होना चाहिए   बच्चों को इसकी जानकारी अपने आस-पड़ोस सबको देना चाहिए और टीबी का इलाज करने के लिए प्रेरित करना चाहिए कार्यक्रम की रूपरेखा व संचालन डॉ राजेश काले ने किया ।

उक्त कार्यक्रम की सराहना सेवासदन शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्रीमती तारिका वीरेंद्र सिंह ठाकुर सचिव श्री हंसमुख जरीवाला एवं मैनेजर श्री मनीष पटेल ने की बड़ी संख्या में रेड रिबन एवं रेड क्रॉस के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.