rashtriya news लाडली बहना योजना लाई शिवराज सरकार - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

लाडली बहना योजना लाई शिवराज सरकार


बुरहानपुर। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार ने बुधवार को विधानसभा में जो बजट प्रस्तुत किया है, उसमें बेटियों, बहनों और समूची मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए प्रावधान हैं। बजट में युवाओं, बुजुर्गों, किसानों, विद्यार्थियों समेत हर वर्ग के लिए प्रावधान किए गए हैं। यह बजट मध्यप्रदेश को विभिन्न क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनाने वाला, लोगों की जिंदगी बदलने के अभियान को गति देने वाला बजट है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही। जिला अध्यक्ष श्री लधवे ने सर्वसमावेशी और सर्वव्यापी बजट के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा का  आभार व्यक्त किया। 

लाडली बहना योजना लाई शिवराज सरकार शिवराज सरकार द्वारा शुरू की लाडली लक्ष्मी योजना सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बन गई है। बहनों को और सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार अब लाडली बहना योजना लेकर आई है। 5 मार्च को इस योजना की लांचिंग के साथ ही प्रदेश की करोड़ों बहनों को 1000 रुपये प्रतिमाह मिलना शुरू हो जाएंगे। इस योजना के लिए शिवराज सरकार ने 8000 करोड़ का प्रावधान किया है। 


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.