rashtriya news नवरात्रि स्पेशल बहुचरा माता - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

नवरात्रि स्पेशल बहुचरा माता


बुरहानपुर//नवरात्रि स्पेशल बहुचरा माता 

बहुचरा माता जो कि 51 आद्य शक्ति में से एक है  , जब माता सती (पार्वती) को मुक्ति के लिए भगवान विष्णु ने चक्र चलाया था तो माँ का दाहिना हाथ गुजरात के बहुचराजी( बेचराजी)  में  गिरा था तभी यहा माँ बहुचरा का प्रागट्य हुआ इसीलिए इसे बहुचरा कहा गया , माता बहुचरा का वाहन मुर्गा माना गया है , और संखलपुर गुजरात मे माँ की जन्म भूमि मानी जाती है जो भी भक्त बहुचराजी जाते है वह संखलपुर अवश्य ही जाते है बहुचराजी को माँ की कर्म भूमि माना जाता है , ऐसे बुरहानपुर के गुजराती मोढ वणिक समाज के भक्त बार बार इतनी दूर ना जाकर करीब 50 वर्ष पूर्व बाबूलाल दलाल ने सांकेतिक तौर पर माता बहुचरा की संगमरमर की प्रतिमा बुरहानपुर लाकर स्थापित की ओर रोजाना के साथ साथ दोनों नवरात्र में लोग यहां पहुचते है दर्शन पूजा के साथ साथ आराधना भी करते है। माँ बहुचरा माता का मंदिर बुरहानपुर जिले के राजपुरा में स्थित है वैसे तो यहां सभी जाति और संप्रदाय के लोग माथा टेकने पहुचते है किंतु गुजराती मोढ के लोगो की कुलदेवी भी जिससे यहाँ अधिक भीड़ होती है ,शारदीय नवरात्रि में  22 दिनों का गरबा आता है जो करवा अष्टमी को विसर्जन होता है और चैत्र नवरात्र में दोनों समय आरती और पूजन होता है । यही नही भक्त अपने परिवार में कोई भी शुभ कार्य होने के पहले माता को सांकेतिक तौर पर निशान के रूप में बाजे गाजे के साथ घरों में पूजा अर्चना के लिए लेकर जाते है।

विजय शाह,ट्रस्ट अध्यक्ष।

भारत भूषण देवकर,अध्यक्ष मालिया गौत्र ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.