मुख्यमंत्री के 'वन प्लांट अ डे' के अवसर पर शहर के रेणुका उद्यान मे पूर्व केबिनेट मंत्री निगम महापौर व अध्यक्ष ने किया वृक्षारोपण
मुख्यमंत्री के 'वन प्लांट अ डे' के अवसर पर शहर के रेणुका उद्यान मे पूर्व केबिनेट मंत्री निगम महापौर व अध्यक्ष ने किया वृक्षारोपण बुरहानपुर :-- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संकल्प का 2 साल पूरे हो गये। 19 फरवरी 2021 को सीएम चौहान ने अमरकंटक में पत्नी साधना सिंह के साथ पौधरोपण कर इस अभियान की शुरुआत की थी। हर दिन एक पौधा लगाने के संकल्प को सीएम चौहान ने हर परिस्थिति में पूरा किया। इस अवसर शहर के रेणुका उद्यान में पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल व नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव, पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला,निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव द्वारा सबसे पहले भोपाल से लाईव प्रोग्राम मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाईव संवाद किया गया उसके पश्चात उद्यान मे वृक्षारोपण किया गया महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने कहा की पेड़ मनुष्यों को तो जीवन देते ही हैं, पशु-पक्षी, जीव-जन्तु, कीट-पतंगों को भी आश्रय और जीवन देते हैं। धरती आने वाली पीढ़ियों के रहने योग्य बनी रहे, इसलिए वृक्षारोपण जरूरी है। पुर्व केबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कहा की अगले साल भी वृक्षारोपण का यह अभियान जारी रहेगा। एक नहीं कम से कम दो पेड़ प्रतिदिन लगाएंगे। महापौर ने लोगों से पौधरोपण की अपील करते हुए कहा रोज एक पौधा लगाना दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। वह अपने दिन की शुरुआत एक पौधा लगाकर करे
उन्होंने आगे लिखा कि पेड़ लगाते हुए मैं उनसे एकात्म हो गया हूं। पेड़ मनुष्यों को तो जीवन देते ही हैं, पशु-पक्षी, जीव-जन्तु, कीट-पतंगों को भी आश्रय और जीवन देते हैं। धरती आने वाली पीढ़ियों के रहने योग्य बनी रहे, इसलिए वृक्षारोपण जरूरी है। अगले साल भी वृक्षारोपण का यह अभियान जारी रहेगा। एक नहीं कम से कम दो पेड़ प्रतिदिन लगाएंगे। निगम अध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव ने लोगों से पौधरोपण की अपील करते हुए कहा कि आप भी साथ आइये, हर शुभ अवसर पर पेड़ लगाइए।इस अवसर पर पुर्व केबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल निगम अध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला, निगम पार्षदपति, राजेश,शिवहरे,पार्षद अशोक महाजन,आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ,कार्यपालन यंत्री विशाल मोहे कार्यालय अधीक्षक संदीप तिवारी, संजय तिवारी निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थै
कोई टिप्पणी नहीं