A description of my image rashtriya news छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुई पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुई पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस


बुरहानपुर। स्वराज संस्थापक श्री छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर बुरहानपुर जिलेभर में आयोजित कार्यक्रम, शोभा यात्राओं, आयोजनों में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) शामिल हुई। श्रीमती चिटनिस ने शिकारपुरा स्थित जीजामाता प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां आयोजित रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। वहीं सायंकाल में आयोजित शोभायात्रा में शामिल हुई। ताप्ती नदी पुल स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा स्थल, लालबाग एवं शाहपुर सहित अनेक स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर अपने विचार रखें। इस दौरान श्रीमती चिटनिस के साथ महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, मंडी बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू दादू, खकनार जनपद पंचायत अध्यक्ष पूजा दादू, विजय गुप्ता, किशोर कामठे, राजा जंगाले, रूद्रेश्वर एंडोले, भाजयुमो जिलाध्यक्ष वैभव महाजन एवं विजय राठौर सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने प्रातः जीजामाता चौराहा स्थित मां साहेब जीजाऊ एवं बाल शिवाजी के स्मारक पर पूजन व माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक नमन किया। तत्पश्चात ताप्ती नदी पुल स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की विशाल प्रतिमा पर पूजन एवं माल्यार्पण कर नमन किया।

श्रीमती चिटनिस ने मां भारती के अमर सपूत छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर शत-शत नमन किया। छत्रपति शिवाजी महाराज जी के विचारों से उपस्थित जनों को अवगत कराते हुए कहा कि जो धर्म, सत्य, श्रेष्ठता और परमेश्वर के सामने झुकता है, उसका आदर समस्त संसार करता है। साथ ही जो मनुष्य समय के कुचक्र में भी पूरी शिद्दत से अपने कार्यों में लगता रहता है उसके लिए समय खुद बदल जाता है। जब हौंसले बुलंद हो तो, पहाड़ भी एक मिट्टी का ढेर लगता है। श्रीमती चिटनिस ने आगे कहा कि कर्म यज्ञ की ज्वाला में सर्वस्व समर्पित किया जिसने, आओं उनकी जन्म तिथि पर, देश-प्रेम की लें कसमें।

पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि शिवाजी महाराज के अदम्य साहस, अद्भुत शौर्य और असाधारण बुद्धिमत्ता की गाथा देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करती रहेगी। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि एक कुशल शासक, योग्य सेनापति, अदभुत संगठक जिन्होंने सर्वसमावेशी हिंदवी स्वराज की स्थापना हेतु अपना जीवन समर्पित किया। उनका अतुल्य शौर्य सदैव हम सब के लिए प्रेरणादायी रहेगा। छत्रपति शिवाजी ने सूबे-गांव-क्षेत्र और समाज से उपर उठकर देश और भारत भूमि की एकता-अखंडता के लिए जीवन जिया। पराधीनता की मानसिकता को तोड़कर आजाद होने की तमन्ना जगाने में शिवाजी महाराज अग्रणी ही नहीं वरन् संघर्ष कर सम्पूर्ण देश से विदेशी आक्रान्ताओं को खदेड़ा। समय, काल, परिस्थिती अनुसार युद्ध और मैदान को जीतने की रणनीति ने ही शिवाजी को छत्रपति और महाराज बनाया। अपने सहयोगियों पर विश्वास और मां के मार्गदर्शन से ही उन्होंने हर जंग को जीता। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि भारत वर्ष के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती एक ऐसा अवसर है, जिस दिन हम भारत माता के प्रति सेवा और समर्पण का संकल्प लें।

श्रीमती चिटनिस ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने हमेशा जनहित, राजहित और राष्ट्रहित में काम किया। उनका सारा जीवन हर भारतवासी के लिए गौरव और प्रेरणा का स्त्रोत है। उन्होंने कहा कि देश के प्रति उनकी सच्ची निष्ठा, न्याय एवं नीति संगत साम्राज्य की स्थापना तथा सभी के लिए सम्मान आदर भाव हमारे लिए आदर्श है।


दिनांक:- 19 फरवरी 2023

01

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.