A description of my image rashtriya news सचिव/जिला न्यायाधीश आशुतोष शुक्ल की उपस्थिति में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला न्यायालय मंे किया गया - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सचिव/जिला न्यायाधीश आशुतोष शुक्ल की उपस्थिति में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला न्यायालय मंे किया गया


बुरहानपुर//मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती आशिता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में एवं अध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्रीमान युनूस पटेल व सचिव/जिला न्यायाधीश आशुतोष शुक्ल की उपस्थिति में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला न्यायालय मंे किया गया।

उक्त जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सचिव/जिला न्यायाधीश श्री आशुतोष शुक्ल ने कहा कि मध्यस्थता एक ऐसा माध्यम है जिससे दोनांे पक्षकार अपनी बात सहज रूप से व्यक्त कर पाते हैं, उनके बीच आपसी कटुता एवं मतभेद व मनमुटाव कम होता है तथा प्रकरण का निराकरण त्वरित हो जाता है एवं उभयपक्षों के मध्य सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्मित होता है। मध्यस्थता की कार्यवाही के अंतर्गत पक्षकारों के विवाद एवं जानकारी को गोपनीय रखा जाता है। जिससे विवाद का शीघ्र एवं अंतिम निपटारा होकर आपसी कड़वाहट भी दूर होती है। 

उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्री युनूस पटेल ने उपस्थित पक्षकारगण एवं अधिवक्तागणों से कहा कि मध्यस्थता प्रक्रिया से प्रकरण का त्वरित निराकरण हो जाता है एवं इससे पक्षकारों के बीच मनमुटाव नहीं रहता है। हमें इस प्रक्रिया से पक्षकारों को अवगत कराकर उससे होने वाले लाभों के बारे में बताना चाहिए। उक्त कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जयदेव माणिक, श्री श्याम देशमुख शासकीय अधिवक्ता, वरिष्ठ अधिवक्तागणों के साथ-साथ पक्षकारगण भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.