फ़रवरी माह की बैठक् का आयोजन नेपा लेडीज़ क्लब् की अध्यक्ष महोदया श्रीमती रंजना देब की अध्यक्षता में किया गया
नेपानगर//फ़रवरी माह की बैठक् का आयोजन नेपा लेडीज़ क्लब् की अध्यक्ष महोदया श्रीमती रंजना देब की अध्यक्षता में किया गया।इस अवसर पर पिछलें साल की सभीं गतिविधियों का पुनर्मूल्यांकन किया गया और आने वाले समय में संगठन एवं समाज कीं बेहतरी कें लिये सभी सदस्यों से सुझाव लिये गये।जन्मदिन होने पर इंदिरा वर्मा,संगीता कुलकर्णी,सविता महाजन को पौधें भेंट किए गए।सभी सदस्यों को वार्षिक उपहार प्रदान किए गये।श्रीमती देब नें कमेटी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की फलस्वरूप विशेष भेंट दी।
कार्यक्रम का संयोजन उपाध्यक्ष ममता गोयल द्वारा और संचालन सचिव प्राची कनाडे ने किया।कोषाध्यक्ष प्रीतिशर्मा,
उपकोषाध्यक्षसारिका कुलथे,उपसचिव परवीन रिज़वी का सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं