नगर के भांडेर तिराहे पर एक्सीडेंट में मृतक प्रेम नारायण जाटव के परिजनों ने एफ आई आर की मांग को लेकर डेढ़ घंटे से लगाया जाम थाना प्रभारी की आश्वासन पर खोला जाम
इंदरगढ़ ब्रेकिंग
नगर के भांडेर तिराहे पर एक्सीडेंट में मृतक प्रेम नारायण जाटव के परिजनों ने एफ आई आर की मांग को लेकर डेढ़ घंटे से लगाया जाम थाना प्रभारी की आश्वासन पर खोला जाम
इंदरगढ़ नगर के भांडेर रोड पर बुधवार रात्रि 8 बजे अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार प्रेम नारायण जाटव उम्र 25 वर्ष निवासी बडैरी को टक्कर मार दी थी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हुई परिजनों ने पीएम करा कर आज गुरुवार 10:00 भांडेर तिराह पर पर जाम लगाया इंदरगढ़ थाना प्रभारी परमानंद शर्मा मौके पर पहुंचकर परिजनों समझादी एवं आश्वासन दिया की ज्ञात कर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी तब कहीं जाकर परिजनों ने जाम खोला सेवडा रोड भांडेर रोड मेन बाजार मैं डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लगी रही यात्री हुए परेशान
मृतक के बड़े भाई एवरन सिंह का कहना है कि 12 घंटे बाद भी पुलिस ट्रैक्टर की तलाश नहीं की थी इसलिए जाम लगाया सीसी फुटेज जांच कर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाए थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही ट्रैक्टर का पता लगाकर एफ आई आर दर्ज की जाएगी
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं