A description of my image rashtriya news बुरहानपुर में हो रही श्री शिव महापुराण कथा के दूसरे दिवस पर ही सारे रिकार्ड तोड़ते हुए लाखों की संख्या में पधारे श्रद्धालु - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बुरहानपुर में हो रही श्री शिव महापुराण कथा के दूसरे दिवस पर ही सारे रिकार्ड तोड़ते हुए लाखों की संख्या में पधारे श्रद्धालु


 दूसरे दिन भी जनसैलाब

 बुरहानपुर जिले में शिवमहापुराण में बोले विष्वविख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा - धन के चक्कर में धर्म को कभी मत छोड़ना,

 दृढ़ अभिलाषा, अनन्य भक्ति से शिवजी के साक्षात दर्शन हो सकते है

बुरहानपुर में हो रही श्री शिव महापुराण कथा के दूसरे  दिवस पर ही सारे रिकार्ड तोड़ते हुए लाखों की संख्या में पधारे श्रद्धालुआंे की शिव भक्ति को दर्शा रही है। बुरहानपुर सनातन काल से ऋषि मुनियों, संत महात्माओं और सभी धर्मांे के धर्माचार्याें की तपो भूमि रहा है। इसके आसपास अनेक शिवालय पूजे जाते रहे है। जो कि शिव जी के प्रति इस ब्रघ्नपुर क्षेत्र की अनन्य भक्ति का साक्षात दर्शन करा रही है।

यह बात प्रसिद्ध कथा वाचन पंडित श्री प्रदीप मिश्रा (सीहोर) ने बुरहानपुर में श्री शिव महापुराण कथा के दूसरे दिवस कही।  मिश्रा ने ब्रघ्नपुर मंे कथा का आयोजन करने वाली श्री शिव महापुराण समिति संयोजक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) को शिव भक्तों के इस मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र सीमा पर कराए जा रहे इस भक्ति के महासंगम का श्रेय प्रदान किया। पंडित प्रदीप मिश्रा ने श्री अश्वत्थामा जी के नाम बुरहानपुर की कथा किए जाने का कारण बताते हुए कहा कि इस क्षेत्र से द्वापर युग (महाभारत कालीन) की अनेक घटनाएं जुड़ी हुई है। स्कंद पुराण में मां ताप्ती की महिमा और ब्रघ्नपुर का महात्म्य मिलता है। अश्वत्थामा जी भगवान शिव के 19वें अवतार हुए और गुरू द्रोणाचार्य की कठौर व अनन्य शिव भक्ति का प्रतिफल रहा कि भगवान भोलेनाथ की कृपा से उनके परिवार में शिवजी स्वरूप में अश्वत्थामा का जन्म हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.