A description of my image rashtriya news सांसद खेल महोत्सव के तहत क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ सांसद ने कराया टॉस एसडीएम 11 और डॉक्टर 11 टीम के बीच खेला गया पहला मैच - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सांसद खेल महोत्सव के तहत क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ सांसद ने कराया टॉस एसडीएम 11 और डॉक्टर 11 टीम के बीच खेला गया पहला मैच


बुरहानपुर// शुक्रवार शाम को शहर के नेहरू स्टेडियम ग्राउंड में सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ खंडवा लोकसभा के सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील द्वारा किया गया । उपरोक्त जानकारी देते हुए नरेंद्र पाटील ने बताया  कि लगभग 101 टीम  टूर्नामेंट में भाग ले रही है। सांसद श्री पाटील  सहित अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर उत्साहवर्धन किया।  इस अवसर पर सांसद श्री पाटील ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी की मंशा के अनुरूप खेलों को प्रोत्साहित करना और खेल प्रतिभाओ को अवसर देना है। इस आयोजन के पीछे की भावना खेल नहीं खिलाड़ियों का निर्माण करना है।सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से यह प्रयास है कि खेलों के प्रति लोगों में जागरूकता आए और हमारे खिलाड़ियों को अवसर मिले, ताकि वे अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से क्षेत्र व अपने जिले का नाम विश्व पटल पर रोशन कर सकें। 


 *सांसद ने की बैटिंग पूर्व विधायक व पूर्व महापौर ने की गेंदबाजी* 


टूर्नामेंट के प्रथम दिन 3 मैच हुये। पहला मैच एसडीएम  11 तथा डॉक्टर 11 के बीच खेला गया। जिसमे एसडीएम 11 विजय रही,दूसरा मैच पाकीजा और वाघेश्वरी टीम के बीच हुआ जिसमें पाकीजा विजयी रही। तीसरा मैच स्वराज और रॉयल के बीच रहा जिसमे रॉयल विजयी रही।एसडीएम टीम को सांसद सहित अतिथियों ने ट्रॉफी देकर बधाई दी  ,इसके पूर्व सांसद श्री पाटील ने बैटिंग की पूर्व विधायक श्री रामदास शिवहरे  व पूर्व महापौर श्री अनिल भोसले ने गेंदबाजी की। महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने बैटिंग की तो  पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल ने गेंदबाजी कर खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन किया। सांसद ने टॉस कराया जिसके बाद पहले मैच प्रारंभ हुआ। सांसद श्री पाटील ट्रैक सूट में नजर आए। इस अवसर पर महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, पूर्व विधायक श्री रामदास शिवहरे, पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल, श्री अनिल भोसले, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला,भाजपा युवा नेता श्री गजेंद्र पाटील ,सांसद प्रतिनिधि श्री आदित्य प्रजापति,श्री पंकज नाटाणी श्री मनोज टंडन, श्री प्रकाश काले, श्री सुनील वाघे,श्री महेंद्र कामले,पार्षद व एमआईसी चेयरमैन श्री भारत इंगले, श्री रोशन दलाल ,श्री महेंद्र इंगले,श्री भरत मराठे,श्री सागर मराठे, श्री विवेक अग्रवाल आदि मौजूद रहे। टूर्नामेंट का संचालन निजी सहायक श्री नरेंद्र शिंदे ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.