वन कर्मियो की चेतावनी
चेतावनी राजू सिंह राठौड़ की रिपोर्ट 9424525101
बुरहानपुर जिला वनकर्मी संघ ने अपनी लम्बित मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन, हड़ताल 5 चरणों मे होना था जिसका पहला चरण 14 फरवरी से होना जिसे वन सुरक्षा को देखते हुए स्थगित कर आज ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दे रहे ।
: मध्य प्रदेश वन कर्मचारी संघ द्वारा किया जाएगा चरण आंदोलन कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
कर्मचारी संघ द्वारा अपनी लंबित मांगों को लेकर एक प्रांतीय आंदोलन की तैयारिया की जा रही है।
जिसमें 1 कर्मचारी 5 चरणों में पूर्ण करेंगे , अंतिम चरण में हड़ताल पर जाएंगे।
प्रथम चरण 14 फ़रवरी 2023को था वन सुरक्षा की दृष्टि से स्थगित करना पड़ा,
जिसके बाद आज 17 फरवरी को जिला कलेक्टर ज्ञापन देने के लिए मध्य प्रदेश वन कर्मचारी संघ जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे तथा जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
वन कर्मचारियों का कहना यह है कि वन कर्मचारी होने के बावजूद भी हम अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने में नाकाम रहे वह हमें मार सकते लेकिन हम उन्हें नहीं मार सकते सरकार भी कुछ नहीं कर रही है,वही सरकार हमे सशत्र बल घोषित करे ।: सचिन अम्बे, जिलाध्यक्ष ,वनकर्मचारी संघ ।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं