साई बाबा मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन संपन्न, 3 हजार से अधिक भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।
बुरहानपुर। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी राजघाट रोड स्थित लोहार समुदाय की धर्मशाला में स्तिथ साई बाबा मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के पूर्व भक्तों ने साई बाबा की पालकी का शहर के मुख्य मार्गो से भ्रमण कराया। तत्पश्चात् विधि विधान से पूजा अर्चना कर भंडारे का आयोजन किया गया। जोकि दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक चला, जिसमें 3000 से अधिक भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। बता दें कि उक्त साई बाबा की पालकी विगत 12 वर्षो से निरंतर राजघाट से निकाली जा रही है। कार्यक्रम में लोहार समुदाय के अध्यक्ष अनिल नवग्रहे एवं समिति के सदस्य चन्द्रकांत इंगले, संजु एयरे, सुशील मोरे, चिमन एयरे, रमेश इंगले, टिकाराम एयरे, संतोष एयरे आदि द्वारा भंडारे मे योगदान दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं