बंजारा समाज के आराध्य संत सेवालाल महाराज की 284 वीं जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई गई।* इसके लिए जिले भर से हजारों समाजजन शामिल हुए।
बंजारा समाज के आराध्य संत सेवालाल महाराज की 284 वीं जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई गई।* इसके लिए जिले भर से हजारों समाजजन शामिल हुए।
बाइक रैली सुबह 11 बजे से रेणुका माता मंदिर से प्रारंभ हुई। *जिला कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टाक* सहित समस्त कांग्रेसियों से पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया | इस अवसर पर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह, सलीम कोटनवाला,कांग्रेस नेत्री योजना देवड़ा युवा नेता हर्षित ठाकुर,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष डॉक्टर इमरान सरपच दिगंबर महाजन,आसिफ अंसारी, शेखआरिफ,शे.अफजल, अकरम पठान,शहज़ाद नूर,वसीम कुरैशी,मयूर सांखला,सहित कांग्रेसजन उपस्थित थें।
rashtriya news


कोई टिप्पणी नहीं