श्री अ.भा. शिंपी (दर्जी) समाज द्वारा किया शिव महापुराण कथा में 14 हजार 500 भिस्किट के पैकेट का वितरण।
बुरहानपुर में आयोजित 7 दिवसीय अश्वत्थामा कथा में श्री अखिल भारतीय शिंपी (दर्जी) समाज द्वारा 14 हजार 500 बिस्कुट के पैकेट का वितरण किया गया। बता दे यहां पर शिव महापुराण कथा में जिले के सभी समाजों द्वारा कथा में पधारे भक्तों के लिए अनेकों प्रकार से योगदान दे रहे। इसी तरह शिंपी (दर्जी) समाज द्वारा कथा में पधारे भक्तों को 14 हजार 500 बिस्कुट पैकेट का वितरण किया। इस बिस्कुट वितरण के लिए शिंपी समाज के बुरहानपुर जिले सहित इंदौर, जलगांव, नासिक आदि जिले के समाजजनों ने सहयोग देकर इस कार्यक्रम का हिस्सा बने है।
कोई टिप्पणी नहीं