A description of my image rashtriya news सांसद पहुचे आंदोलनकारी किसानों से मिलने - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सांसद पहुचे आंदोलनकारी किसानों से मिलने

 


बुरहानपुर--

सांसद पहुचे आंदोलनकारी किसानों से मिलने।


बुरहानपुर ,जिले के किसानों से मिलने पहुचे संसद ज्ञानेश्वर पाटिल तो पत्रकारों ने पूछा कि किसान पिछले दस दिनों से आंदोलन कर रहे लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही तो सांसद ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के लिये ही काम करती है।किसानों की उपज का सही दाम मीले उनके साथ कोई अन्याय न हो यही सररकर है जो किसानों का ध्यान रखती है।किसान नेता उज्जवल पाटिल लंबे समय से सुगर मिल में हो रही अनियमितता को लेकर शिकायत करते रहे है उनकी मांगों को लेकर हम लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के सम्पर्क में है।यदि कोई अनियमितता या गलत हो रहा है तो उसे बर्दास्त नही किया जायेगा गन्ना किसानों को उनका हक दिलवायगे।

श्री पाटिल विधायक के चीनी मिल में हस्तक्षेप को लेकर कहा कि यह गलत है इसे लेकर वे मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे।

ज्ञात हो कि उज्ज्वल पाटिल किसान नेता की मांग है कि चीनी मिल में निर्दलीय विधायक के हसक्षेप से समस्या उतपन्न हो रही उनकी दखलंदाजी चीनी मिल में न हो।

किसानों को उचित मूल्य तथा न्याय मिले।चीनी मिल में समय पर चुनाव हो। उनकी शिकायत पर तत्काल DM गौर फरमाएं।

आदि विभिन्न मांगों को लेकर 10 दिनों से तहसील के सामने टेंट लगाकर आंदोलन कर रहे।उनके साथी कश्यप भी लगातार डटे हुए है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.