एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की जिला इकाई ने नवागत टीआई संजय पाठक का किया स्वागत
खकनार//एपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला इकाई बुरहानपुर द्वारा खकनार
परिसर में पहुँच कर
खकनार थाने के नवागत थाना प्रभारी संजय पाठक से मिलकर उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस बीच प्रांतीय सह सचिव खेमराज राठौड़, जिला अध्यक्ष डॉ प्रवीण पाटिल, उपाध्यक्ष। डॉ चिंतामन पाटिल, रमाकांत मोरे, जिला सहसचिव राजेश रायलीवाला, खकनार तहसील अध्यक्ष अजय सावनेर, शाहपुर तहसील अध्यक्ष नितिन पंडित ,दीपक खेड़ेकर ,सुनील पाटिल ,राहुल खंडेराव,बबलु डुडवे, सहित पत्रकार मोजुद थे।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं