A description of my image rashtriya news लोनी में गरीब बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नवविवाहित 70 जोड़ों को दिया आशीर्वाद - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

लोनी में गरीब बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नवविवाहित 70 जोड़ों को दिया आशीर्वाद


लोनी में गरीब बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नवविवाहित 70 जोड़ों को दिया आशीर्वाद


*लोनी से गुजर रहे दिल्ली-देहरादून पेरिफेरल हाइवे के कारण आवागमन में परेशानी को लेकर गढ़ी ग्रामवासियों ने की पंचायत, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने निर्माण कंपनी को कहा समस्याओं का निस्तारण करें सुनिश्चित*



लोनी के खण्ड विकास कार्यालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वैवाहिक बंधन में बंधे नव जोड़ों को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आशीर्वाद देते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस दौरान ब्लॉक के अधिकारीगण उपस्थित रहें। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विवाह योजना को वरदान बताया।

 

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नवविवाहित जोड़ो को वितरित किये प्रमाणपत्र, कहा बेटियों के साथ है योगी सरकार:*


लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नवविवाहित जोड़ों को आशिर्वाद देते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र पर चलते हुए प्रदेश भर में बेटियों के विवाह के लिए मदद कर रही है। आज आर्थिक रूप से कमजोर परिजनों के माथे की चिंता प्रदेश सरकार ने खत्म की है। योजना के तहत मिलने वाली राशि को भी हाल ही मैं प्रदेश सरकार ने बढ़ाया है जो बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही है। साथ ही विधायक माननीय नंद किशोर गुर्जर ने समाजिक संस्थाओं से आह्वान करते हुए कहा कि सक्षम लोग एवं संगठन भी इस योजना में अपना अतिरिक्त योगदान देकर एक सुंदर एवं सम्पन्न उत्तर प्रदेश बनाने की माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सपने को साकार करने के लिए आगे आएं। कार्यक्रम में खण्ड विकास विभाग लोनी के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहें। वहीं दूसरी तरफ गढ़ी जस्सी व सभापुर ग्रामीणों द्वारा पेरिफेरल निर्माण के कारण आवागमन में हो रहे अवरोध को लेकर पंचायत की और पेरिफेरल से कनेक्टविटी और सर्विस मार्ग पर कट बनाने की मांग की इस दौरान लोनी विधायक ने पहुंचकर कंपनी से बात की और स्थानीयों के मांग का निराकरण शीघ्र सुनिश्चित करने को कहा। जो 2 दिन बाद एनएचएआई, कंपनी, ग्रामीणों और विधायक की उपस्थिति में किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.