रुपए के लेनदेन के चलते युवक ने सुलेशन पीकर आत्महत्या करने की कोशिश।
बुरहानपुर//रेहान खान रिपोर्ट//शहर के गणपति थाना क्षेत्र लोधी पुरा निवासी सुभाष ने बताया कि उनका पार्टनर जानकीराम रुपए को लेकर चीटिंग बाजी की है, सुभाष को कई लोगों के रुपए भी देने थे किंतु पार्टनर की चीटिंग बाजी के चलते जिन लोगों से रुपए लेते उन्हें वापस नहीं कर पाया, और टेंशन में आकर सॉल्यूशन पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की, स्वास्थ्य अधिक बिगड़ने पर सुभाष ने अपने परिजनों को सूचना दी परिजनों ने अपने निजी वहां से जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जा उसका उपचार चल रहा है, गणपति थाने में मामला की आदर्श
कोई टिप्पणी नहीं