A description of my image rashtriya news मगधी जोन में दिखा बाघ,पर्यटक हुए उत्साहित,इवनिंग सफारी में दिखा बाघ।। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मगधी जोन में दिखा बाघ,पर्यटक हुए उत्साहित,इवनिंग सफारी में दिखा बाघ।।

 


मगधी जोन में दिखा बाघ,पर्यटक हुए उत्साहित,इवनिंग सफारी में दिखा बाघ।।

उमरिया बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में न्यू ईयर मनाने के लिए दूर-दूर से पर्यटक बांधवगढ़ पहुंचे हैं और सफारी में जाकर प्राकृतिक सुंदरता के साथ वन्य प्राणियों का दीदार कर रहे हैं।और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर और बफर दोनों ही जोन में टिकट बुकिंग फुल चल रही है। उसके बाद भी जिन पर्यटकों को सफारी मिल रही है। वह पूरी पूरे उत्साह के साथ लुफ्त उठा रहे हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शनिवार को मगधी जोन में गए पर्यटकों को बाघ के दीदार हुए और कुछ इस तरह दीदार हुए की पर्यटक रोमांचित हो गए। और वीडियो बना लिया। मगधी जोन में पर्यटको के जिप्सी के बगल से बाघ आराम के साथ सैर कर रहा था। और थोड़ी दूर के बाद सड़क पार कर जंगल की ओर चला गया।पर्यटक बाघ को देखकर खुशी से झूम उठे और वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया और बाघ के इस दृश्य की चर्चा लगातार पूरे क्षेत्र में हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.