स्वराज स्वाभिमान पदयात्रा का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत
बुरहानपुर। मातृतीर्थ सिंधखेड़ राजा (महाराष्ट्र) से देवी अहिल्या नगरी इंदौर तक जाने वाली स्वराज स्वाभिमान पदयात्रा का गुरुवार शाम बुरहानपुर जिले में आगमन पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने इच्छापुर में स्वागत किया। श्री लधवे यात्रा में शामिल होकर ध्वज फताका लेकर चले और सहभागी बने।
श्री लधवे ने कहा स्वराज्य स्वाभिमान पदयात्रा के बुरहानपुर आगमन पर शुक्रवार 20 जनवरी को एक भव्य मराठी सांस्कृतिक कार्यक्रम (महाराष्ट्र ची लोकधारा) का आयोजन स्थानीय सेवा सदन महाविद्यालय, बुरहानपुर में सांय 6 बजे किया गया हैं। कार्यक्रम में पुणे के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा राजमाता जिजाऊ के जीवन चरित्र पर आधारित संगीतमय सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय जी उपस्थित रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं