छात्र कलाकारों ने कागज पर उकेरी प्रधानमंत्री मोदी के नए भारत की परिकल्पना
बुरहानपुर//परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम अंतर्गत अर्वाचीन इंडिया स्कूल में आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता
सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल जी, महापौर श्रीमती माधुरी पटेल जी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे जी हुए शामिल
बुरहानपुर। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम अंतर्गत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लिखित पुस्तक एग्जाम वॉरियर्स पर आधारित आर्ट एन्ड पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अर्वाचीन इंडिया स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल जी, महापौर श्रीमती माधुरी पटेल जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे जी, संस्था डायरेक्टर श्री अमित मिश्रा जी, श्रीमती राखी मिश्रा जी एवं उपस्थित समस्त अतिथियों द्वारा भगवान श्री गणेश व माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। तत्पश्चात आयोजको द्वारा समस्त अतिथिगण एवं निर्णायक मंडल का स्वागत किया। कार्यक्रम के जिला प्रभारी व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष श्री धीरज नावानी एवं शिक्षक प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री सुनिल श्रीवास्तव जी ने समस्त प्रतिभागियो को प्रतियोगिता का उद्देश्य व नियमों से अवगत कराते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लिखित पुस्तक "एग्जाम वॉरियर्स" के 28 मंत्रो (छात्रों हेतु सुझाव) पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई है, जिसमें प्रतिभागियो द्वारा उक्त दिए गए विषयों पर चित्रकला बनाई गई। सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील जी ने प्रतिभागियो को संबोधित करते हुए कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा एग्जाम वारियर्स पुस्तक की रचना की गई है, जिसमें बताया गया है कि प्रत्येक विद्यार्थी तनावमुक्त रहकर परीक्षा में शामिल हो और उत्साह के वातावरण में अपने विषय की परीक्षा दे। महापौर श्रीमती माधुरी पटेल ने कहा विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा यह पुस्तक लिखी गई है और इस पुस्तक में विद्यार्थियों के लिए 28 मंत्र एवं अभिभावकों के लिए 6 मंत्र भी दिए हैं। बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए वर्ष 2018 से प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री श्री मोदी जी परीक्षा पे चर्चा नामक कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों, अभिभावको एवं शिक्षकगणों से ऑनलाइन जुड़कर चर्चा करते हैं, इस बार यह कार्यक्रम आगामी 27 जनवरी को होने वाला है, इसी कड़ी में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के पूर्व विद्यालयों में आर्ट ऑफ पेंटिंग की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे जी ने कहा कि एग्जाम वारियर्स के रूप में शामिल सभी बच्चों ने अपनी प्रतिभा और कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया है, इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में परीक्षा का तनाव काफी कम होगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एक बार फिर से ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में छात्रों, अभिवावको और शिक्षकों से संवाद करेंगे, इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी जारी है। कार्यक्रम प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष श्रीमती उमा कपूर जी ने बताया कि विजयी श्रेष्ठ चित्रकला का चयन उपस्थित निर्णायको श्री रमेश सावले जी, श्री राजू नारायण स्वामी जी, श्रीमती मोहिनी शहाणे जी, श्रीमती मंजू काले जी, श्री दिलीप सिरतुरे जी, श्रीमती वंदना विपट जी, श्री रमेश दलाल जी, प्रफुल भट्ट द्वारा सर्वसम्मति से किया गया। जिला आई.टी. संयोजक एवं निर्णायक मंडल प्रभारी श्रीमती पूजा नागड़ा जी ने बताया प्रतियोगिता में जिले भर की स्कूलों से आए कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के करीब 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें प्रथम खुशी मुदलीयार(नेहरू मोंटेसरी), द्वितीय अनन्या पाटील(नेहरू मोंटेसरी) और विश्वनाथ रायमले(आदर्श विद्यापीठ) को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर आयोजको द्वारा प्रमाण पत्र के साथ मेडल, स्मृति चिह्न एवं गिफ्ट प्रदान किया गया। साथ ही 10 प्रतिभागियो को सर्वश्रेष्ठ तथा 25 प्रतिभागियो को श्रेष्ठ कला का प्रमाण पत्र भी प्रतिभागियों को दिया गया एवं स्पर्धा में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियो को पार्टिसीपेशन प्रमाण पत्र दिया गया। प्रतियोगिता की तस्वीर सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गई। संस्था संचालक श्री अमित मिश्रा जी ने प्रतियोगिता में शामिल हुए विभिन्न विद्यालयों के छात्रों द्वारा पेंटिग्स में रंगों के माध्यम से कागजों पर भारत की कला, संस्कृति, धरोहर एवं प्रधानमंत्री मोदी जी के नए भारत के परिकल्पना के चित्रों की प्रशंसा करते हुए प्रतिभागियो के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री आदित्य प्रजापति जी, श्री मनोज टंडन जी, पार्षद प्रतिनिधि श्री मनोज फुलवानी जी, पूर्व पार्षद श्री रुद्रेश्वर एंडोले जी, खकनार मंडल महामंत्री श्री ओम चौकसे जी, अर्वाचीन इंडिया के प्रशासनिक अधिकारी श्री विशाल गोजरे जी, एकेडमिक हेड श्रीमती दीप्ति पोडियन जी सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं