पुलिस अधीक्षक ने किया दौलतपुरा पुलिस चौकी का लोकार्पण।
बूरहानपुर। शिकारपुरा थानाक्षेत्र अंतर्गत सघन बसे दौलतपूरा क्षेत्र में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण , आमजन की पुलिस तक सुगम पहुंच, अप्रिय स्थितियों में तत्काल पुलिस कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस चौकी दौलतपुरा का जीर्णोद्धार कर कायाकल्प किया गया है। चौकी का लोकार्पण पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। जिसने अन्य थानों के थाना प्रभारी और वार्डवासी भी मौजूद थे। इस दौरान शिकारपुरा थाना के पूर्व थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया और वर्तमान थाना प्रभारी गिरवर सिंह जलोदिया का भी स्वागत किया गया। और जिन्होंने थाना निर्माण कार्य में मदद की उनका भी पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मान किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं