खंडवा सांसद श्री.पाटिल जी ने ग्राम लोहारी मे किए मां चामुण्डा माताजी दर्शन
खंडवा लोकसभा के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल ग्राम लोहारी बुद्रुक तहसील पाचोरा मे अखिल भारतीय बडगुजर समाज द्वारा आयोजित महाधिवेशन समारोह मे प्रमुख अतिथि के रूप उपस्थित होने के अवसर पर ग्राम लोहारी मे स्थित चामुण्डा माता मंदिर मे जाकर दर्शन कर माता का आशीर्वाद लिया। इस अवसर बडगुजर समाज बुरहानपुर के हीरालाल जी बडगुजर आदि के साथ ग्राम लोहारी के ग्रामीण उपस्थित थे।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं