हिंदू जागरण मंच का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग संपन्न
बुरहानपुर । हिंदू जागरण मंच का दो दिवसीय वर्ग इंदौर से पधारे मंच के प्रांतीय अधिकारी धीरज यादव, प्रदीप नंदनवार एवं सोहन जोशी के मार्गदर्शन में स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है उक्त वर्ग शनिवार से प्रारंभ होकर रविवार तक चला जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार कार्यकर्ताओं के मध्य रखें।
समापन सत्र में जिला संयोजक ठा प्रियांक सिंह ने कहां चुनौतियों का सामना करने के लिए समाज का जागरण अत्यंत आवश्यक है। मातृशक्ति के साथ हो रही अवांछित घटनाओं को रोकने के लिए समाज के सभी वर्गों को मिलकर कार्य करना होगा तभी जिला एवं राष्ट्र परम वैभव के शिखर तक पहुंचेगा।
सहसंयोजक हिरालाल माली एवं भूषण सूर्यवंशी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा जिले में चल रही अवैध गतिविधियों की जानकारी एकत्रित कर प्रशासन के माध्यम से उन्हें रोकना हिंदू जागरण मंच का मुख्य कार्य है।
वर्ग के मुख्य शिक्षक दिनेश पवार ने मंच की आगामी कार्य योजनाओं से कार्यकर्ताओं को परिचित करवाया तत्पश्चात लोकेश डालें, एकनाथ प्रजापति, चंदन मौर्य ने समाज में चल रही कुरीतियों को विस्तार से सभी के समक्ष रखा और समन्वय से राष्ट्र हित के मार्ग पर चलने के लिए सभी को प्रेरित किया।
हिंदू जागरण मंच के कार्यकारिणी सदस्य शुभम कोगे, विष्णु महाजन, गोपाल मस्के एवं चंद्रकांत भाटे ने एक सुर में जातिवाद के जहर से समाज को दूर करने का संकल्प सभी कार्यकर्ताओं को दिलाया।
इस उपलक्ष पर मुख्य रूप से मुकेश चौहान, ज्ञानेश्वर एंडोले, मोनू श्रीखंडे, कृष्णा मकवाने, मायाराम चौहान, अनार सिंह, संदीप बारे, मनीष पोद्दार ने अपने विचार साझा किए।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं