बुरहानपुर उत्सव का किया जाए आयोजन-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस
बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कलेक्टर बुरहानपुर को पत्र प्रेषित कर कहा कि बुरहानपुर उत्सव का आयोजन किया जाना चाहिए। साथ ही प्रकृति के साथ जुड़ने की दृष्टि से ट्रेकिंग इत्यादि का आयोजन भी किया जाए। जिससे प्रकृति के साथ रिश्ता बना आनंद की अनुभूति हो।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि गत 5-6 वर्षों से बुरहानपुर में सांस्कृतिक, खेलकूद, मनोरंजन, एडवेंचर स्पोर्टस, वाटर स्पोर्टस, फूड फेस्टिवल, हास-परिहास इत्यादि के आयोजन नहीं हो पा रहे है। कोरोना कॉल के पश्चात एक प्रकार से इस प्रकार के आयोजनों को विराम लग गया है। पूर्व में हमनें दो वर्ष झांझर में एडवेंचर स्पोर्टस व वाटर स्पोर्टस का आयोजन किया था।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर उत्सव के साथ-साथ टूरिज्म इत्यादि की गतिविधियों का बढ़ावा देने के लिए भी स्पोर्टस व कल्चर इत्यादि विभागों को साथ लेकर इस प्रकार के फरवरी अंत अथवा मार्च में आयोजन हेतु कार्ययोजना बना सकते है।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं