rashtriya news सड़क पर खुले चेंबर अब किसी की मौत का इंतजार कर रहे हैं हादसे के बाद जिम्मेदार कौन? चेंबर और गंदगी साफ नहीं हुई तो धरना देंगे महंत पुष्करनंद जी महाराज - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

सड़क पर खुले चेंबर अब किसी की मौत का इंतजार कर रहे हैं हादसे के बाद जिम्मेदार कौन? चेंबर और गंदगी साफ नहीं हुई तो धरना देंगे महंत पुष्करनंद जी महाराज

 


कबीर पंथ मंदिर के पास वार्ड क्रमांक 16 में खुले चेंबर सड़कें हुई नालों में तब्दील


सड़क पर खुले चेंबर अब किसी की मौत का इंतजार कर रहे हैं हादसे के बाद जिम्मेदार कौन?


चेंबर और गंदगी साफ नहीं हुई तो धरना देंगे महंत पुष्करनंद जी महाराज



बुरहानपुर।वार्ड क्रमांक 16 मालवीय वार्ड में खुले चैंबर और गंदगी अब रहवासियों के साथ-साथ संत महंत को भी परेशान कर रही है खुले चेंबर आने जाने वाले लोगों के की मौत का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं वहां पर सड़कें नाले में तब्दील होती दिखाई दे रही है सड़कों पर बह रहा गंदा पानी बीमारियों को न्योता दे रहा है मच्छरों के कारण वहां पर लोग अपने घर के दरवाजे खिड़की तक नहीं खोल रहे हैं बदबू इतनी की महिलाएं बता रही है कि हम घर में किचन में अपना खाना भी दरवाजे खिड़की बन्द  करके बना रहे हैं खाना खाने के लिए पूरा रूम बंद करके खाना खाना पड़ रहा है जिम्मेदार लोग आश्वासन देकर चले जा रहे हैं खुले चैंबर और गंदगी से परेशान होकर लोग आखिरकार उदासीन आश्रम के महंत पुष्करण जी महाराज के पास पहुंचे और उन्हें अपने साथ चलने को कहा जब मन पुष्कर आनंद जी महाराज ने सड़कों पर भरा पानी और बदबू और खुले चेंबर देखें तो वह देखकर दंग रह गए उन्होंने तत्काल वहां से बुरहानपुर के विधायक सुरेंद्र सिंह ठाकुर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एसडीएम को तत्काल कॉल किया और कहा कि जल्द ही इस समस्या का निराकरण हो जाना चाहिए नहीं तो अब इस गंदगी के पास  धरने पर बैठ जाएगा अगर कोई बच्चा इस चेंबर में गिर कर मर जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा फोन पर बात करने के बाद या आश्वासन दिया गया कि जल्द ही इस चेंबर को साफ किया जाएग अब देखना यह कि गंदगी और चेंबर कब तक साफ होते हैं सड़कों पर चेंबर से निकल रहा गंदा पानी यह जो पानी है लोगों के घरों का और सेफ्टी टैंक का पानी सड़कों पर बह रहा है सड़के  देख ऐसा लगता है सड़क नहीं नाला  है 2 माह बीत गए निगम के कर्मी आते हैं और सड़कों को खोद कर चले जाते हैं और वह पानी सड़कों पर ऐसा ही बह रहा है 


*सड़कों पर खुले चेंबर में गिरकर घायल हो रहे लोग अब क्या किसी की मौत का इंतजार*


कई बार इन गड्ढों में कई लोग गिर भी चुके हैं और घायल भी हो चुके हैं अगर इसी प्रकार की गंदगी और समस्या से लोग अगर परेशान होते रहे तो कैसे लोग क्षेत्र में अपना जीवन यापन कर पाएंगे रहवासियों का कहना है हमारे घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं सड़कों पर नालो जैसा गंदा पानी बहते हुए देख वह घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं जहां पर चेंबर खोदे गए हैं वहां पर शासकीय नागझिरी स्कूल और कबीर पंथ मंदिर धर्मशाला है छोटे-छोटे बच्चे उसी रोड से गंदे पानी के ऊपर से चलकर स्कूल जा रहे हैं वही कबीर निर्णय मंदिर जो एशिया का सबसे बड़ा मंदिर माना जाता है जहां पर देश-विदेश व अन्य बड़े शहरों से लोग दर्शन के लिए आते हैं मंदिर के समीप फैली इस तरह की गंदगी को देखेंगे तो वहक्या कहेंगे कि यह गंदगी मंदिर के पास फैली हुई है तो बुरहानपुर शहर के क्या हाल हो गए मंदिर के समीप सड़कों पर नालों का गंदा पानी खुले हुए चेंबर बदबू यह सभी बुरहानपुर की नगर निगम की पोल खोलेगी वह कहीं ना कहीं अपने शहर जाकर तारीफ तो करेंगे नहीं मगर बुरहानपुर जिले की मंदिर के समीप फैली इस गंदगी की असलियत को जरूर बताएंगे 

*संतो के द्वारा भी शिकायत मगर समस्या का निराकरण नहीं*


कबीर पंथ मंदिर के संतो द्वारा भी इसकी शिकायत की गई कई बड़े अधिकारी अफसर आकर चले गए मगर समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है अब इस समस्या का निराकरण क्यों नहीं हो पा रहा है  सबसे बड़ा सवाल है क्या यह चेंबर और गंदगी से जब किसी की मौत होगी उसके बाद ही यहां पर सफाई अभियान चलेगा इस मामले को लेकर पूर्व पार्षद के द्वारा भी कहा गया कि विगत 2 महीने से यह गंदगी फैली हुई है और इस गंदगी कारण कि इस चेंबर के अंदर गोबर अटका हुआ है

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.