A description of my image rashtriya news टॉडलर्स किंडर गार्टन स्कूल ने रोटी बैंक को 140किलो मसाला सामग्री दान मे दि - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

टॉडलर्स किंडर गार्टन स्कूल ने रोटी बैंक को 140किलो मसाला सामग्री दान मे दि


बूरहानपुर शहर की विश्वसनीय टॉडलर्स किंडर गार्टन स्कूल के छोटे छोटे बच्चों और स्टॉफ ने रोटी बैंक को मसाला सामग्री दान मे दि,

बुरहानपुर रोटी बैंक द्वारा सभी स्कूलों मे चलाये जा रहे एक मुट्ठी अनाज दान अभियान अंतर्गत टॉडलर्स किंडर गार्टन स्कूल के बच्चों और स्टॉफ ने भी हल्दी पॉवडर, धनिया पॉवडर, मिर्ची पाउडर, जीरा, राइ और शेंगदाना कुल 140किलो मसाला सामग्री एकत्रित कर रोटी बैंक को दान मे दिया,

रोटी बैंक मैनेजर संजयसिंह शिन्दे ने बताया की रोटी बैंक द्वारा विगत तीन वर्षो से शहर के निराश्रित बुजुर्गो को निशुल्क ताज़ा भोजन उनके घर तक पहुंचाया जाता है, अब तक रोटी बैंक द्वारा दो लाख से भी ज्यादा टिफिन वितरित किये जा चुके है, रोटी बैंक के वृद्धाश्रम मे 12निराश्रित बुजुर्ग भी रहते है

शिन्दे ने आगे बताया की यह निशुल्क भोजन सेवा और वृद्धाश्रम शहर के  दानदाताओ के सहयोग से संभव है

इसी कड़ी मे टॉडलर्स किंडर गार्टन स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती ज्योति पटेल मेडम द्वारा रोटी बैंक को शुरू से ही विशेष सहयोग मिलता रहा है विशेषतः टिफिन बाटने हेतु उन्होंने एक मारुती वेन गाड़ी और (प्याज़, अदरक, लसन आदि गिला मसाला पिसाने की) मशीन हमें दि है

श्रीमती ज्योति पटेल जी ने बताया की बुजुर्गो के सहायतार्थ बच्चों के हाथो से दान करवाने का उद्देश्य था की बच्चों को किसी की मदत करने की सीख मिले और असहाय बुजुर्गो के प्रती सम्मान और सहायता मिले , रोटी बैंक को अनेको स्कूलों ने गेहूं चावल तो दिया है, लेकिन हमने मसाला सामग्री देना उचित समझा हमारे निवेदन पर हमारे स्कूल मे पढ़ रहे विद्यार्थियों के पालको ने ख़ुशी ख़ुशी मसाला सामग्री स्कूल मे एकत्रित करदी है जीसे रोटी बैंक मैनेजर के सुपुर्द कर दिया गया है 

अंत मे शिन्दे ने श्रीमती ज्योति पटेल, स्कूल स्टॉफ और सभी बच्चों का आभार माना.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.