rashtriya news सट्टा पर्ची लिखने वाले सटोरिये को नेपा पुलिस ने किया गिरफ्तार - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

सट्टा पर्ची लिखने वाले सटोरिये को नेपा पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


लोकेशन नेपानगर


 दिनांक 18/01/2023

सट्टा पर्ची लिखने वाले सटोरिये को नेपा पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*नेपानगर पुलिस थाना प्रभारी गोयल के नेतृत्व में पुलिस को मिली सट्टा पर्ची लिखने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता*


नेपानगर दिहाड़ी मजदूरी  वाला क्षेत्र है  नगर में  नेपा मिल कागज कारखाने के अलावा दूसरा  कोई रोजगार का साधन नहीं है अधिकांश लोग मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार का जीवन यापन करते है 

वही नगर में चोरी छुपे सट्टा पर्ची लिखी जा रही है मजदूर वर्ग के लोग एक का नो कमाने  की लालच में अपानी मेहनत मजदूरी की कमाई को सट्टे में गवाते आ रहे हैं 

नगर के प्रमुख  मातापुर बाजार में  सट्टा पर्ची लिखी जा रही है 

सटोरियों द्वारा चोरी छुपे सट्टे का गोरखधंधा संचालित किया जा रहा है नेपानगर पुलिस सटोरियों को धर दबोचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं बुधवार को नेपानगर  नेपानगर थाना प्रभारी बीके गोयल के नेतृत्व में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

नेपा  पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मातापुर मार्केट में फूल माला का ठेला लगाने वाले हीरालाल पिता भंवरलाल सुने को नेपानगर पुलिस ने बड़ी ही चतुराई से  सट्टा पर्ची लिखते हुए ₹800 नगद और सट्टा उपकरण के साथ रंगे हाथ किया  गिरफ्तार l  

थाना प्रभारी बीके गोयल से प्राप्त जानकारी अनुसार हीरालाल सुने बिड  कॉलोनी निवासी आसिफ नाम के खाईवाल के लिए काम कर रहा था जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम रवाना की गई l

 पुलिस द्वारा सटोरियों पर की गई इस कार्रवाई से नगर के सट्टा खाईवाली  में मचा हड़कंप l

आपको बता दें कि नेपानगर में कई स्थानों पर चोरी छुपे सट्टे का गोरखधंधा संचालित हो रहा है पुलिस को सूचना मिलते ही निरंतर कार्रवाई अभी हो रही है किन्तु  इन सट्टा कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद है की एक बार कार्रवाई होने के बावजूद भी दोबारा सट्टे का गोरखधंधा संचालित करने लग जाते हैं

 नेपानगर थाना क्षेत्र के अलावा नावरा, डाभिया ,अंबाडा ,सारोला , ड़वाली और सोनुद  जैसे अनेक गावो में चोरी छुपे आज भी सट्टा पर्ची लिखी जा रही है पुलिस द्वारा सट्टा कारोबारियों पर मुखबिर द्वारा नजर रख निरंतर कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.