A description of my image rashtriya news 2 माह में 2 लाख से अधिक पर्यटकों से गुलजार रहा हनुवंतिया - जल महोत्सव का समापन, पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही टेंट सिटी - सांस्कृतिक आयोजनों एवं रोमाचंक गतिविधियों ने बनाया यादगार - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

2 माह में 2 लाख से अधिक पर्यटकों से गुलजार रहा हनुवंतिया - जल महोत्सव का समापन, पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही टेंट सिटी - सांस्कृतिक आयोजनों एवं रोमाचंक गतिविधियों ने बनाया यादगार


खंडवा//2 माह में 2 लाख से अधिक पर्यटकों से गुलजार रहा हनुवंतिया

- जल महोत्सव का समापन, पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही टेंट सिटी

- सांस्कृतिक आयोजनों एवं रोमाचंक गतिविधियों ने बनाया यादगार 

भोपाल, 30 जनवरी 2023. 

मप्र टूरिज्म बोर्ड द्वारा खंडवा जिले के हनुवंतिया में 28 नवंबर 2022 से आयोजित किए जल महोत्सव का समापन हो गया है। दो माह तक संचालित हुए इस महोत्सव में रिकॉर्ड 2 लाख पर्यटक पहुंचे। टेंट सिटी में भी 5 हजार से अधिक परिवारों ने ठहरकर क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं रोमांचक गतिविधियों का आनंद लिया। 28 नवम्बर को महोत्सव का शुभारंभ मप्र शासन की पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग की माननीय मंत्री सुश्री उषा ठाकुर द्वारा किया गया था। मप्र टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटकों को गंतव्य भ्रमण के साथ 360 डिग्री अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया जल महोत्सव अब वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी उभर रहा है। पहली बार हनुवंतिया में सगाई, शादी जैसे मांगलिक कार्यक्रम भी हुए। केरल के प्रसिद्ध कैराली ग्रुप द्वारा स्थापित वेलनेस सेंटर को भी सकारात्मक प्रतिसाद मिला। स्कूबा डाइविंग, बोरियामल द्वीप पर नाइट सफारी, लग्जरी रीगल सीरीज बोट, पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग, स्पीड बोट, जेट स्काई, हाट एयर बलूनिंग, मोटर बोट राइडिंग सहित विभिन्न एडवेंचर गतिविधियों ने पर्यटकों को रोमांचित किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.