न्यू इंदिरा कॉलोनी स्थित बुरहानपुर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने रोटी बैंक के लिए अनाज एकत्रित किया
बुरहनपुर/रोटी बैंक बुरहानपुर द्वारा चलाये जा रहे एक मुट्ठी अनाज दान अभियान अंतर्गत न्यू इंदिरा कॉलोनी स्थित बुरहानपुर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियो ने भी अपने अपने घर से अपनी क्षमता नुसार अनाज एकत्रित किया कक्षा पहली से बारहवी तक के विद्यार्थि इस अभियान मे शामिल हुये
इस अवसर पर रोटी बैंक मैनेजर संजयसिंह शिन्दे ने बताया की विगत तीन वर्षो से रोटी बैंक के माध्यम से हम शहर के निराश्रित बुजुर्गो को जो बच्चों से अलग अकेले रहते है उन्हें उनके घर जाकर रोज ताज़ा भोजन से भरा टिफ़िन देकर आते है
जिन बुजुर्गो के पास घर नहीं है उनके लिए रोटी बैंक वृद्धाश्रम भी है जहा उनके रहने खाने की निशुल्क व्यवस्था की जाती है
अंत मे संजयसिंह शिन्दे ने बुरहानपुर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सय्यद यूसुफ़अली उप प्राचार्य संदीप शाह, व्याख्याता अनील मिश्रा, मनोज महाजन,मीणा ठाकुर,सोनाली जाधव, स्कूल स्टॉफ और उपस्थित विद्यार्थियो का आभार माना
रोटी बैंक द्वारा चलाये जा रहे इस एक मुट्ठी अनाज दान अभियान अंतर्गत शहर की अनेक स्कूले सम्मिलित हो रही है विद्यार्थी और पालक स्वय ख़ुशी से अनाज का दान दे रहे है
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं