मंदसौर जिले के गांव कचनारा के रहने वाले अफसर मंसूरी युवक बना कृष्णा सनातनी। इस्लाम धर्म त्यागकर कर वैदिक विधि विधान से सनातन अपनाया।
मंदसौर में एक बार फिर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है 7 माह में 6 मामलें धर्म परिवर्तन है।
मंदसौर जिले के गांव कचनारा के रहने वाले अफसर मंसूरी युवक बना कृष्णा सनातनी।
इस्लाम धर्म त्यागकर कर वैदिक विधि विधान से सनातन अपनाया।
विधि विधान से गायत्री मंदिर मे सनातन धर्म अंगीकार कर अफसर मंसूरी से कृष्णा सनातनी बना।
चार पांच सालों से वह सार्वजनिक रूप से सनातनी बनाना चाहता था, मंगलवार को बजरंग बली का उपवास भी करते हैं।
पिछले दिनों उसकी मुलाकात चेतन्य सनातनी से हुई उन्हीने प्रक्रिया बताई इसके बाद आज गायत्री मंदिर में मैने सन्तान धर्म अपनाया है।
मध्यप्रदेश के मन्दसौर में एक बार फिर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। जिले में 7 माह में छह लोगों ने धर्म परिवर्तन कर सनातनी धर्म अपनाया हैं । इस बार मंदसौर जिले के अफसर मंसूरी ने मजहब बदला है ।
जिले के कचनारा गांव के रहने वाले 32 वर्षीय अफसर मंसूरी ने गायत्री मंदिर में विधि विधान के साथ मुस्लिम धर्म त्याग कर हिंदू धर्म अपना लिया है । अफसर मंसूरी अब कृष्णा सनातनी बन गए हैं । अफसर के अनुसार उसकी शुरू से ही सनातन धर्म मे आस्था रही है । वह ड्रायवरी करता है वाहन चलाने के दौरान वह कई बार मंगलवार का व्रत भी कर लेता है । चार पांच सालों से वह सार्वजनिक रूप से सनातनी बनाना चाहता था लेकिन कोई रास्ता नही मिल रहा था । पिछले दिनों उसकी मुलाकात चेतन्य सनातनी से हुई उन्हीने प्रक्रिया बताई इसके बाद आज गायत्री मंदिर में मैने सन्तान धर्म अपनाया है ।
मन्दसौर में ही पिछले सात महीने में छह मुस्लिमो ने सनातनी धर्म अपनाया है । 27 मई को पत्रकार शेख जफर कुरेशी घर वापसी कर चैतन्य सिंह राजपूत बने थे। इसके बाद 9 सितम्बर को जोधपुर की इकरा सनातन धर्म अपनाकर इशिका बनी थी वही 30 सिंतबर को निसार मोहम्मद ने हिन्दू धर्म अपनाकर सोनू सिंह बने थे अक्टूबर में भी एक शख्स ने धर्म बदला इसके बाद नाजनीन बनो ने सनातनी धर्म अपनाया है । अब अफसर मंसूरी ने सनातनी अपनाते है कृष्ना सनातनी बन गए है ।
जफर शेख के चैतन्य सिंह बनने के बाद उनकी धर्म परिवर्तन के मामलों में अहम भूमिका रही है ।
Visual:- धर्म परिवर्तन करते हुए अफसर मंसूरी,गौबर का लेप लगाकर सनातन संस्कृति को अपनाते हुए।
Byte - 01अफसर मंसूरी अब कृष्णा सनातनी
Byte -02 चैतन्य सनातनी ( धर्म परिवर्तन में सहयोग करने वाले )
rashtriya news 
    

कोई टिप्पणी नहीं