ग्राम बाकडी से पलायन करने की खबर झूठी एस पी राहुल कुमार लोढ़ा ने किया खंडन।
बुरहानपुर हम आपको बता दें कि अतिक्रमण को लेकर एक प्रतिष्ठित न्यूज़ अखबार में खबरें प्रकाशित हुई थी कि कुछ लोग ग्राम बाकड़ी से वन अतिक्रमणकारियों के डर से गांव से पलायन कर रहे हैं, इसका खंडन करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि इस संबंध में गांव के सरपंच से चर्चा हुई उन्होंने कहा कि हमारे गांव से कोई भी व्यक्ति ग्राम बाकड़ी से 1 अतिक्रमणकारियों के डर से पलायन नहीं किया है, ग्राम बाकड़ी के सरपंच ने वीडियो जारी कर एक प्रतिष्ठित अखबार में लगी खबर का किया खंडन सर मैंने कहा कि जिस भी अखबार ने यह खबर प्रकाशित की है यह सरासर झूठी है।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं