दादा दयालु का यह रूप देख लोग हो गए दंगबु
बूरहानपुर..हम बात कर रहे है, खंडवा लोकसभा के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल की नगर भागवताचार्य श्री.हरिकृष्ण जी मुखिया के परिवार के श्रीकृष्ण मंगल परिसर मे आयोजित विवाह के आशीर्वाद समारोह मे उपस्थित होने के पश्चात सांसद श्री.पाटिल जी की निगाहे जैसे ही खंडवा लोकसभा के पूर्व सांसद स्व.ठाकुर शिव भैया जी की पत्नि आदरणीय श्रीमती किशोरी देवी सिंह पर पड़ी सांसद जी स्वयं को रोक नहीं सके एवम तत्काल जाकर उनका आशीर्वाद पाते हुए उनकी कुशल क्षेम एवम् स्वास्थ की जानकारी ली, इस अवसर पर पूर्व निगम अध्यक्ष श्री.मनोज जी तारवाला ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। आशीर्वाद समारोह मे आए धामनोद, सेंधवा आदि मेहमानों के साथ ही बुरहानपुर नगर के सभी पक्षों के नेताओं से मिलते हुए हालचाल जाने।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं