A description of my image rashtriya news उपसरपंच बलवंत सिंह ने ख़ुद अपने हाथों से नाली साफ की - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

उपसरपंच बलवंत सिंह ने ख़ुद अपने हाथों से नाली साफ की

 


बुरहानपुर ।  उपसरपंच बलवंत सिंह ने ख़ुद अपने हाथों से नाली साफ की 

बुरहानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मालवीर के अंतर्गत आने वाले ग्राम चोणडी में नाली निर्माण चल रहा था उसका निरीक्षण करने सरपंच भुरसीग, उपसरपंच बलवंत सिंह पाटील सचिव राजू ठाकरे  ग्राम चोणडी में गुम रहे थे उस समय नाली में कचरा अढका सुवा था और नाली का गंदा पानी रास्ते पर बह रहा था उपसरपंच बलवंत सिंह पाटील ने देखा की मामुली कचरे के वजह से गंदा पानी आने जाने के रास्ते पर बह रहा उन्होंने खुद हाथ में फावड़ा लेकर नाली का कचरा दो जगह से निकाला और पानी नाली में बहता रहा बलवंत सिंह पाटील ने ग्रामीणों से भी अपील की हे की अपने आसपास गंदगी ना करें और खुद साफ सफाई करें गांव को स्वच्छ बनाए

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.