शक्ति केंद्र और बूथों को मजबूत करना हम सबकी जिम्मेदारी है भाजपा की कामकाजी बैठक सम्पन्न, जिला संगठन प्रभारी ने दिया मार्गदर्शन
बूरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी की काम काजी बैठक मंगलवार को ग्राम बोहरडा स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर परिसर मोहना संगम पर सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नवनियुक्त जिला संगठन प्रभारी श्री कल्याण जी अग्रवाल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री विजय गुप्ता, श्री राजेंद्र जोशी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे ने की।
जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े ने बताया कि बैठक की शुरुआत भारत माता, पितृ पुरुष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित करके हुई। अपने स्वागत उद्बोधन में जिलाध्यक्ष श्री लधवे ने समस्त अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। उन्होंने कहा पार्टी की गतिविधियों को शक्ति केन्द्रों तक पहुँचाना है। शक्ति केंद्र और बूथों को मजबूत करना है। 23 दिसम्बर को आप सभी अविलंब शक्ति केंद्रों की बैठक लें तथा वस्तुस्थिति से अवगत करायें। समस्त शक्ति केंद्रों की आगामी रूप रेखा तय करें तथा शक्ति केंद्रों का सुदृढ़ीकरण करना जारी रखें। समस्त जिले के पदाधिकारी, मंडलों के अध्यक्ष, मंडलों के प्रभारी एवं प्रकोष्ठों के संयोजक आगामी कार्यक्रमों को संकल्प के साथ सम्पन्न करायें। आगामी 25 दिसंबर को भारत रत्न स्व. अटलजी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप मे मनाना है। बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने हैं। कार्यक्रमों की रुपरेखा तय कर उनको सम्पन्न करना है।
जिला संगठन प्रभारी श्री कल्याण अग्रवाल ने कहा आज हम महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। इसी प्रकार ऐसी बैठकें शक्ति केंद्रों तथा बूथ केंद्रों तक आयोजित होंगी। आगामी समय में विधानसभा और लोकसभा का चुनाव होना है, हम चुनावी समर के मुहाने पर खडे़ हैं। आने वाले समय में हमारी जिम्मेदारी बढ़ने वाली हैं। कार्यक्रमो की रूपरेख उपर से तय होकर आती है। हमें जो भी निर्देश प्राप्त हों, उनको पूरी निष्ठां के साथ पूरा करना है। जिला प्रभारी श्री अग्रवाल ने आगामी समय में होने वाले नगरीय निकाय, जन प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा लाडली लक्ष्मी सम्मेलन के लिये तैयार रहने के निर्देश भी दिये।
बैठक में जिला पदाधिकारी, मोर्चो के जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के संयोजक, मंडल प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्री लक्ष्मण महाजन ने किया।
*बुरहानपुर विधानसभा का ग्रामीण निकाय जनप्रतिनिधियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न (फोटो-4,5)*
बुरहानपुर। मंगलवार को बुरहानपुर विधानसभा का ग्रामीण निकाय जनप्रतिनिधियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग ऐतिहासिक शिवमंदिर मोहना संगम बोहरडा में आयोजित हुआ। चार सत्रों में चले वर्ग में विभिन्न विषयों पर मुख्य वक्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति एवं विचारधारा को आमजन के बीच ले जाने पर चर्चा की।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ प्रातः 10 बजे मां भारती, भाजपा के पितृ पुरुष डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन सत्र में हम भाजपा में क्यों- इतिहास एवं वर्तमान परिदृश्य में विषय पर मुख्य वक्ता श्री त्रिलोक पटेल ने विस्तार से बताया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे ने की। द्वितीय सत्र में सोशल मीडिया का महत्त्व विषय पर मुख्यवक्ता श्री श्याम गंगराडे ने विस्तार से बताया। अध्यक्षता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री विजय गुप्ता ने की। तृतीय सत्र में ग्रामस्वराज में जनभागीदारिता का महत्त्व एवं महिलाओ एवं युवाओ की भूमिका विषय पर मुख्यवक्ता श्री राजेश तिवारी ने बताया एवं अध्यक्षता श्री अशोक महाजन ने की। समापन सत्र में मुख्यवक्ता श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने जनकल्याणकारी योजनाओं में क्रियान्वयन एवं संगठन विस्तार, सुदृढ़ीकरण में हमारी भूमिका विषय पर अपनी बात रखी। अध्यक्षता नगर परिषद् शाहपुर के पूर्व अध्यक्ष श्री युवराज महाजन ने की। कार्यक्रम का संचालन श्री योगेश्वर पाटिल ने किया। विधानसभा प्रशिक्षण वर्ग प्रभारी श्री युवराज महाजन और सह प्रभारी श्री रविन्द्र गावड़े की सराहनीय भूमिका रही।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं