बालिका एवं महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिये विधिक जागरूकता शिविर
बुरहानपुर/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं म0प्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के
निर्देशानुसार माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्रीमान धरमिंदर सिंह राठौड़ के
मार्गदर्शन में एवं जिला न्यायाधीश /सचिव श्री आशुतोष शुक्ल के कुशल नेतृत्व में जिला
विधिक सहायता अधिकारी श्री जयदेव माणिक द्वारा कादरिया गल्स उच्च मा० विद्यालय
बुरहानपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त विधिक जागरूकता शिविर को संबोधित करते हये जिला विधिक सहायत
अधिकारी श्री जयदेव माणिक ने बालिकाओं एवं महिलाओं के अधिकारों से अवगत कराते हये
उनके प्रति सभी प्रकार की हिंसा एवं भेदभाव को समाप्त किये जाने के उद्देश्य से विधिक
योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर बच्चों से मैत्रीपूर्ण संबंध योजना (नालसा 2015),
चाईल्ड हेल्पलाईन, के बारे में बताते हये यह कहा कि हमें कभी भी किसी विषम परिस्थिति से
डरना नहीं चाहिए एवं अनहोनी होने पर सबसे पहले अपने माता पिता एवं शिक्षक को उसके
बारे में अवगत कराना चाहिए।
उक्त अवसर पर डॉ0 फौजिया सोडावाला, श्रीमती सुमेरा अली, श्रीमती अल्मास
तरन्नुम खान, एवं विद्यालय शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्रा उपसि्थित रहीं।
उक्त न्यूज समाचार पत्रों में प्रकाशन करने का कष्ट करें
 rashtriya news
rashtriya news 
    
 

कोई टिप्पणी नहीं