A description of my image rashtriya news नारायण नगर के पूर्व अध्यक्ष श्री पदम शरण कक्कड़ की स्मृति में पदम वाटिका का लोकार्पण - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नारायण नगर के पूर्व अध्यक्ष श्री पदम शरण कक्कड़ की स्मृति में पदम वाटिका का लोकार्पण

 


बुरहानपुर/नारायण नगर के पूर्व अध्यक्ष श्री पदम शरण कक्कड़ की स्मृति में पदम  वाटिका का लोकार्पण खंडवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल  मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनीस बाल संरक्षण आयोग के प्रदेश अध्यक्ष श्री द्रविंद्र मोरे नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल नगर पालिक निगम बुरहानपुर के  पूर्व महापौर की  श्री अतुल पटेल नगर पालिक निगम बुरहानपुर अध्यक्ष श्रीमती अनीता यादव  वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानेश्वर मोरे के कर कमलों द्वारा किया गया

नारायण नगर की smt मोहिनी राजेश शुक्ला द्वारा नर्मदा परिक्रमा पूर्ण करने पर उनका सम्मान किया गया

इस अवसर पर युवा नेता श्री अमित मिश्रा श्री अमर यादव श्री रुद्रेश्वर एंडोले अपना कमर्शियल कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी के अध्यक्ष शरद मोरे

नगर पालिक निगम MIC chairman श्री सम्बाजी सागरे डॉ रमेश सोमानी  भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष वैभव महाजन सांसद प्रतिनिधि किशोर शाह एवं पंकज नाटाणी विशेष रूप से उपेस्थित थे

पदम वाटिका के लोकार्पण के अवसर पर सभी विशेष अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया और नारायण नगर के विकास में अपना योगदान देने के लिए सभी अतिथियों द्वारा आश्वासन दिया गया

कार्यक्रम का सफल संचालन नारायण नगर संस्था के उपाध्यक्ष नीरज  कक्कड़ द्वारा किया गया कार्यक्रम की रूपरेखा संचालक श्री संतोष जयसवाल द्वारा रखी गई एवं आभार प्रदर्शन लालबाग वार्ड के नगर पालिक निगम जनप्रतिनिधि नारायण नगर संचालक श्री आशीष शुक्ला द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नारायण नगर के अध्यक्ष श्री सदाशिव  पाटिल जी संचालक विवेक दीक्षित  नीलेश मुथा  हेमंत शिंदे  रामदास  सागरे  हरिभाऊ बोरसे  गुणवंत शिंदे अपना कमर्शियल को अपना कॉपर्टिव में सोसाइटी के अध्यक्ष श्री शरद मोरे  श्री गोपाल महाजन  एवम नारायण नगर  परिवार का विशेष सहयोग रहा

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.