शहर को मिली नई सौगात
बुरहानपुर लालबाग/ऐसीराम सेठ की उपजाऊ विरासत को सिंचित करते हुए कीमत सेठ ने फलीभूत किया जिसका प्रतिफल लालबाग सहित शहर वासियों को आज गुरुकृपा होटल, स्वीट्स, डेयरी और रेस्टोरेंट के रुप में सौगात के रुप में खड़ा है। कार्यक्रम की बेला में सेठ की माताजी ने फीता काटकर शुभारंभ किया वही पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस दीदी, महापौर माधुरी अतुल पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल, पार्षद अशीष शुक्ला, पूर्व पार्षद रूद्रेश्वर एंदोले से शरीक हो परिवार को शुभकामना दी।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं