शाहपुर नगर परिषद में रात के अंधरे में तोड़ा जेसीबी से भवन।कुछ दिन पूर्व हराभरा नीम का पेड़ काटा था।
बुरहानपुर जिले के शाहपुर नगर परिषद में कुछ दिन पहले रात के अंधरे में हर भरा निम का बड़ा पेड़ काट दिया गया था। और आज रात के अंधरे में उसी नीम के पास स्थित भवन तोड़ दिया गया है। भवन जेसीबी से तोड़ा गया है। किस कारण तोड़ा गया है इसकी कोई जानकारी नही अभी। मीडिया कवरेज के लिए पहुचे तब तक जेसीबी भवन तोड़कर चला गया था। यह निम का पेड़ और भवन नगर परिषद शाहपुर में ही था।
rashtriya news


कोई टिप्पणी नहीं