इच्छापुर मार्ग भेरुघाट पर दो सवारी बसों में भिड़ंत, यात्री गम्भीर रुप से घायल
इंदौर
इच्छापुर मार्ग भेरुघाट पर दो सवारी बसों में भिड़ंत, यात्री गम्भीर रुप से घायल
सिमरोल थाना अंतर्गत बाई ग्राम स्थित घाट पर प्र लगभग 2 यात्री बसों में भिड़ंत हो गई ।
इस भिड़ंत में कई यात्री भी घायल बताए जा रहे हैं ।
प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि घाट पर तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ ।
बसों के मध्य टाइमिंग और अनियंत्रित रफ्तार के कारण आए दिन घाट में दुर्घटनाएं और जाम लगता रहता है पुलिस मौके पर मौजूद है ।
हादसे में घायलों की संख्या 40 बताई जा रही है ।।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं