A description of my image rashtriya news शाहपुर नगर परिषद द्वारा कई वर्ष पुराना हरा भरा नीम का पेड़ काट कर एवं उसे समूल जड़ से जलाने का मामला सामने आया है - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

शाहपुर नगर परिषद द्वारा कई वर्ष पुराना हरा भरा नीम का पेड़ काट कर एवं उसे समूल जड़ से जलाने का मामला सामने आया है

 


शाहपुर ।शाहपुर नगर परिषद द्वारा कई वर्ष पुराना हरा भरा नीम का पेड़ काट कर एवं उसे समूल जड़ से जलाने का मामला सामने आया है।यह हरा भरा पेड़ नीम का पेड़ नगर परिषद के सामने स्थित था।नगर परिषद अधिकारी जे पी गुहा से जब बात की गई की आप ने यह हरा पेड़ क्यों काटा क्या हरे पेड़ को काटने के लिए तहसीदर की अनुमति ली गई थी तो गुहा बोले यह नगर परिषद के अधिकार क्षेत्र में आता है हमे अनुमति की जरूत नही।पेड़ काफी पुराना एवम पॉकल हो गया था इसलिए इसे काटा गया।जब पत्रिका संवादाता ने पेड़ को समूल जड़ से जलाने की बात की तो वह मुकर गए एवं बोले पेड़ कोई जलाता है क्या।पत्रिका के पास पेड़ जलाने के सबूत स्थित है।वही नगर परिषद प्रतिनिधि वीरेंद्र तिवारी से बात की तो बोले मुझे कोई जानकारी नहीं पता करता हू। शाहपुर नगर परिषद हर वर्ष पर्यावरण को हराभरा रखने के लिए प्रति वर्ष लगभग 1 लाख रुपया खर्च करता है लेकिन खुद परिषद प्रांगण में पेड़ को काटकर जला रहा है। यह कैसा पर्यावरण संरक्षण है। सरकार पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ अभियान चला रही है लेकिन शाहपुर नगर परिषद किस प्रकार बे रहमी से एक हरा भरा पेड़ काटकर एवं जलाकर लीपापोती करती नजर आ रही है।

Bite मंजू डाबर तहसीलदार।मेरे पास शाहपुर नगर परिषद द्वारा पेड़ काटने के लिए कोई अनुमति नहीं आई है।मुझे आप के द्वारा जानकारी मिली है सुबह मौके पर पटवारी को भेज कर जांच करती हू।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.