मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन प्रांतीय अधिवेशन 18 दिसम्बर 2022 भोपाल में सम्पन्न
बुरहानपुर/मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन प्रांतीय अधिवेशन 18 दिसम्बर 2022 भोपाल में सम्पन्न
शिक्षा, शिक्षार्थी, शिक्षालय एवं शिक्षक के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता, अनुकंपा नियुक्ति, क्रमोन्नति को लेकर शासकीय शिक्षक संगठन का प्रांतीय अधिवेशन एवं संवर्ग रजत जयंती कार्यक्रम का आयोजन अंबेडकर पार्क राजधानी भोपाल में संपन्न हुआ! जिला अध्यक्ष मोहम्मद फहीम ने बताया कि कार्यक्रम में नगर निगम भोपाल महापौर मालती राय, भाजपा आईटी जिला संयोजक भगवत राजपूत, कर्मचारी नेता मुरारीलाल सोनी, विश्वजीत सिसोदिया, प्रमोद रघुवंशी, मनोहर प्रसाद दुबे, राकेश पटेल विशेष रूप से उपस्थित हुये! कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश शिक्षक संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश दुबे जी ने की! कार्यक्रम में गृहमंत्री माननीयश्री नरोत्तम मिश्राजी एवं शिक्षामंत्री माननीय श्री इंदर सिंह परमारजी को आमंत्रित किया गया था किन्तु व्यस्तता के कारण उपस्थित नही होने पर मंत्री ने कार्यक्रम उपरांत संगठन के प्रतिनिमंडल को निवास बुलाकर अधिवेशन एवं शिक्षक संवर्ग की समस्याओं पर विस्तार से सकारात्मक चर्चा कर निराकरण का आश्वासन दिया!- इस अवसर पर संयोजक आरिफ अंजुम, उपेन्द्र कौशल कार्यकारी प्रांताध्यक्ष, प्रदेश महासचिव जितेन्द्र शाक्य, प्रदेश सचिव संजीव त्रिपाठी प्रदेश महामंत्री प्रमुख उमेश सोनी, कर्मचारी नेता मुरारीलाल सोनी संभाग*भोपाल अध्यक्ष कमल बैरागी इरशाद हिंदुस्तानी शकील खान गौरी अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे*
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं