संयुक्त दल बनाकर स्ट्रीट चिल्ड्रन सर्वे किया जा रहा है इसके अंतर्गत कुछ विशेष स्थलों जैसे धार्मिक पर्यटन स्थल बस स्टैंड हाट बाजार जोखिम भरे क्षेत्रों को चिन्हित करके दल द्वारा सर्वे किया गया एवं गिट्टी खदान आदि क्षेत्रों को भी चिन्हित कर सर्वे किया गया
बुरहानपुर। गठित दल द्वारा किया गया स्ट्रीट चिल्ड्रन सर्वे बाल कल्याण समिति सदस्य राजश्री राठौर ने बताया कलेक्टर महोदया सुश्री भव्य मित्तल के आदेशा अनुसार बाल संरक्षण अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई के सानिध्य में संयुक्त दल बनाकर स्ट्रीट चिल्ड्रन सर्वे किया जा रहा है,
इसके अंतर्गत कुछ विशेष स्थलों जैसे धार्मिक पर्यटन स्थल बस स्टैंड हाट बाजार जोखिम भरे क्षेत्रों को चिन्हित करके दल द्वारा सर्वे किया गया एवं गिट्टी खदान आदि क्षेत्रों को भी चिन्हित कर सर्वे किया गया सर्वे का महत्वपूर्ण उद्देश्य भिक्षावृत्ति बाल मजदूरी नशा आदि को रोकना है एवं बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है ,
स्कूल ड्रॉपआउट बच्चों को पुनः स्कूल आने हेतु प्रेरित करना है सड़क पर रहने वाले बच्चों के पुनर्वास एवं सर्वांगीण विकास हेतु सार्थक प्रयास करना है स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़कर उनका सर्वांगीण विकास करना है सर्वे अंतर्गत माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना से जोड़ा गया सर्वे अंतर्गत बाल कल्याण समिति सदस्य चाइल्डलाइन महिला एवं बाल विकास विभाग शिक्षा विभाग जन साहस द्वारा संयुक्त दल बनाकर सर्वे किया गया शाहपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चपोरा सरपंच गुरली बाई ,इच्छापुर एवं खामणी में बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती राजश्री राठौर द्वारा चाइल्डलाइन टीम से सु श्री दुर्गा मुजाल्दा एवं युवराज कुलकर्णी जन साहस टीम से सुश्री आरती रायकवार पर्यवेक्षक श्रीमती भावना खेडेकर प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य व प्रधान पाठक शिक्षकगन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अर्चना प्रियंवदा आदि उपस्थित थे।
rashtriya news 
    



कोई टिप्पणी नहीं