एक शाम अटलजी के नाम
बुरहानपुर /भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म जयंती के अवसर पर 25दिसंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन रोटी बैंक के तत्वाधान मे आयोजित किया गया है
भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लधवे ने बताया की भारत मे दिल्ली के बाद अटल स्मृति स्थल बुरहानपुर मे दूसरा है
श्री अटलबिहारी वाजपेयी जी की स्मृति सदैव बनी रहे इसलिए उनके स्मृति स्थल पर उनके जन्मदिन के अवसरपर एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन को रोटी बैंक के तत्वाधान मे आयोजित किया गया है
बुरहानपुर के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हास्य व्यंग कवि डॉक्टर रमेशचंद्र शर्मा धुँवाधार इस कवि सम्मेलन का मंच संचालन करेंगे.
रोटी बैंक मैनेजर संजयसिंह शिन्दे ने बताया की इस कवि सम्मेलन मे राष्ट्रीय कवि
राज किशोर राज़ (ग्वालियर)
अरविन्द पोटा(आगरा)
प्रशान्त कोरव (जबलपुर)
रंजना हया (लखनऊ)
मयंक शर्मा (रायपुर)
हेमन्त शर्मा(ग्वालियर)
वेभव घोडके(बुरहानपुर)
अपनी प्रस्तुति देंगे
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं